शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

गुद्दी  : स्त्री० [हिं० गूदा](यह शब्द केवल स्थानिक रूप में प्रयुक्त हुआ है) १. किसी फल के बीज के भीतर का गूदा। गिरी। मगज। २. सिर का पिछला भाग। मुहावरा–आँखें गुद्दी में होना या चला जाना=ऐसी मानसिक स्थिति होना जिसमें कोई चीज ठीक तरह से दिखाई न दे अथवा कोई बात समझ में न आवे। (परिहास और व्यंग्य) गुद्दी से जीभ खींचना=(क) जबान खींचकर निकाल लेना। (ख) बहुत कड़ा दंड देना। पद-गुद्दी की नागिन=गरदन के पीछे बालों की भौरी जो बहुत अशुभ मानी जाती है। ३. हथेली पर का गुदगुदा मांसल अंश । गद्दी।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ