शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

चौपट  : वि० [हिं० चौ=चार+पट=किवाड़ा, या हिं० चापट] १.चारों ओर से खुला हुआ; और फलतः अरक्षित। जैसे–घर के सब दरवाजे चौपट खुले छोड़कर चल दिये। २. (कार्य या वस्तु) जो नष्ट-भ्रष्ट हो गई हो। जैसे– उन्होंने सारा खेल (या मकान) चौपट कर दिया। ३. (व्यक्ति) जो बुरे संग-साथ के कारण बुरी आदतें सीखकर बिलकुल बिगड़ गया या भ्रष्ट हो चुका हो।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
चौपट चरण  : पुं० [हिं० चौपट+सं० चरण] वह व्यक्ति जिसके कहीं पहुँचने अथवा किसी काम में हाथ लगाने पर सब कुछ नष्ट-भ्रष्ट हो जाता हो। (परिहास और व्यंग्य)
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
चौपटहा, चौपटा  : वि० [हिं० चौपट+हा (प्रत्य०)] १. किया-धरा काम चौपट करनेवाला। तोड़-फोड़ या नष्ट-भ्रष्ट करनेवाला।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ