शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

झलकना  : अ० [हिं० झलक+ना (प्रत्यय)] १. इस प्रकार किसी के सामने एकाएक कुछ क्षणों के लिए उपस्थित होना और तुरंत ही अंतर्धान या अदृश्य हो जाना कि उसके आकार-प्रकार, रूप-रंग आदि का ठीक और पूरा भान न हो पाये। २. लाक्षणिक अर्थ में किसी बात आदि का आभास मात्र मिलना। जैसे–उसकी बात से झलकता था कि पुस्तक उसी ने चुराई है। ३. चमकना।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ