शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

प्रत्याभूति  : स्त्री० [सं० प्रति-आ√भू (होना)+क्तिन्] किसी चीज या बात के संबंध में दृढ़ता और निश्चयपूर्वक यह कहना या विश्वास दिलाना कि यह ऐसी ही है या ऐसी ही होगी। (गारंटी) विशेष—यह कई प्रकार की होती और कई रूपों में की जाती है। यथा—(क) यदि अमुक वस्तु वैसी न होगी जैसी कही या दिखाई गई है तो बदल दी जायगी या ठीक कर दी जायगी। (ख) अमुक काम अमुक प्रकार से ही किया जायगा अथवा होगा; और किसी प्रकार से नहीं। आदि आदि।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ