शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

प्रथा  : स्त्री० [सं० √प्रथ्+ अ+टाप्] १. किसी जाति, समाज आदि में किसी विशिष्ट अवसर पर किसी विशिष्ट ढंग से किया जानेवाला कोई काम। रीति। जैसे—प्रथा के अनुसार विवाह के अवसर पर कन्या पक्षवाले दहेज देते हैं। २. नियम। ३. प्रसिद्धि। ख्याति। विशेष—पद्धति तो कोई काम करने का ऐसा ढंग या प्रकार है जिससे मूल में किसी कला, विधान या शास्त्र का कोई सर्व-मान्य सिद्धान्त होता है। परिपाटी उक्त प्रकार के तत्त्व से प्रायः रहित या हीन होती है; और किसी चली आई हुई पुरानी रीति मात्र की सूचक होती है। प्रथा इसी परिपाटी का वह उत्कृष्ट और बढ़ा हुआ रूप है जो किसी देश या समाज में सार्विक रूप में मान्य हो चुका हो और जिसका उल्लंघन अनुचित या दूषित माना जाता हो। उदाहरणार्थ—विवाह की प्रथा तो सभी देशों और समाजों में समान रूप से प्रचलित है; परन्तु उसकी पद्धतियाँ सभी देशों और समाजों में एक दूसरे से भिन्न हैं। हाँ, प्रत्येक पद्धति में कुछ अलग-अलग प्रकार की परिपाटियाँ भी हो सकती हैं और होती ही हैं।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ