शब्द का अर्थ खोजें

शब्द का अर्थ

मीटर  : पुं० [अ०] १. वह यंत्र जिसमें प्रयुक्त होनेवाली वस्तु, शक्ति आदि का मान जाना जाता हो। मापक। जैसे—कल के पानी या बिजली का मीटर। २. वह यंत्र जिससे किसी कार्य, गति आदि का मान या संख्या जानी जाती हो। मापका। जैसे—मोटर गाड़ी का मीटर जिससे पता चलता है कि मोटर कितनी दूर चली। ३. दाशमिक प्रणाली में दूरी या लंबाई नापने की एक आधारिक इकाई जो ३९. ३७ इंच के बराबर होती है।
समानार्थी शब्द-  उपलब्ध नहीं
 
लौटें            मुख पृष्ठ